वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शराब माफियाओं पर जब सड़क मार्ग पर पहरा कड़ा कर दिया गया तो रेलमार्ग को सुरक्षित मानते हुए तस्करी का जरिया बना लिया है। जिस प्रकार से वाहनों में अतिरिक्त बॉक्स बनाकर उसमें शराब छिपाकर लाने में संकोच करने लगें तो अब ट्रेन के कोच के प्लाईवुड के अंदर छिपाकर शराब की तस्करी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है। शनिवार को निरीक्षक प्रभारी रेसुब गया अजय प्रकाश एवं राजकीय रेल थाना गया थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अधिकारी व जवानों द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन गया पर खड़ी गाड़ी संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोशी सुपर एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-9 के शौचालय के पास बने पानी की टंकी की छत से सात अदद ब्लैक बर्ड व्हिस्की प्रत्येक 750ml मूल्य ₹400 प्रत्येक, एवं 10 अदद किंगफिशर बियर प्रत्येक 500ml सभी का बैच नंबर 461 प्रत्येक का मूल्य ₹110 तथा 21 अदद स्ट्रांग बियर प्रत्येक 500ml सभी पर बैच नंबर s350 प्रत्येक का मूल्य ₹110 को बरामद व जप्त किया गया। रेल थाना में केस नंबर 63 / 22 अंतर्गत धारा 30 ए बिहार एक्साइज एक्ट 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹ 6210 आंकी गई है।