वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से गया रेल पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है। शनिवार को गया जंक्शन के बाहरी परिसर में संचालित भारत सेवाश्रम के कार्यालय के बाहर एक पिट्ठू बैग से 48 बोतल(180ml) इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब बरामद कर गया रेल थाना लाया गया। जहां अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत सेवाश्रम कार्यालय के पास एक पिट्ठू बैग में रहे एक कार्टन से विदेशी शराब की 48 बोतलें बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।