वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल साथ बल सदस्यों के गस्त व आपराधिक निगरानी एवं शराब तस्करी को रोकने हेतु झारखंड से आने वाली गाड़ियों को नियमित तौर पर जांच की जा रही थी। दोपहर बाद गाड़ी संख्या 12801UP (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) गया जंक्शन पर आई। इसी जांच के क्रम में समान्य कोच के टॉयलेट के पास एक लावारिस बैग पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिस के संबंध में आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उसका स्वामित्व का दावा नहीं किया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि तत्पश्चात उक्त बैग को उपस्थित गवाहों के समक्ष खोल कर चेक करने पर उसमें 11 अदद अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750ml (कुल 8.25 लीटर) का बरामद हुआ। जब गाड़ी अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करने लगी तो लावारिस बैग को नीचे प्लेटफार्म संख्या एक पर पार्सल ऑफिस के सामने उतारकर विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत पत्र के साथ जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया। कांड संख्या 324/2022 दिनांक 04/08/2022 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार एक्साइज (अमेंडमेंट) एक्ट दर्ज किया गया। ज़ब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹5500 आंकी गई है।