वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) द्वारा माह अगस्त 2022 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों / मृतक कर्मचारी के आश्रितों को समापक भुगतान करने के लिये मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबन्धक- । एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक -ll द्वारा कुल मिलाकर 29 सेवानिवृत्त / मृतक कर्मचारी के आश्रितों को देय कुल ₹ 10,44,32,894 /- का निपटारा भुगतान ऑन डेट किया गया। समापक भुगतान प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त रेल कर्मियों/ मृतक आश्रितों को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह स्वरूप मेडल तथा जरूरी कागजातों से युक्त एक किटबैग दिया गया। इस अवसर पर सभी का रेल सेवा में योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया तथा स्वस्थ व समृद्ध जीवन की कामना के साथ सभी को सम्मान पूर्ण विदाई दी गई। समारोह में मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं ई०सी०आर०के०यू० व एस०सी०एस०टी० एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।