
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के विधि संकाय में भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत संचालित प्रोबोनो (न्याय बंधु) क्लब द्वारा दरियापुर गांव में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया। कैम्पस फॉर कम्युनिटी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के नोडल अधिकारी सह सहायक प्राध्यापक डॉ. देव नारायण के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने गांव वासियों को कानून से जुड़े मुद्दों एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया। जिसमे महिलाओं के अधिकार, उनके वैवाहिक अधिकार, बाल- विवाह, तलाक, घरेलू हिंसा, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनके प्रति जागरूक बनने की अपील की। इस अवसर पर छात्रों ने नुक्कड़-नाटक एवं पोस्टर वितरण के द्वारा कानूनी अधिकारों तथा उनके वाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को भी साझा किया।

सीयूएसबी की टीम ने ग्रामीणों को जागो ग्राहक जागो के नारे के अंतर्गत उपभोक्ता के अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया एवं उन्हें उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1800114000 या 1915 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने की बात भी बताई। कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक के साथ टीम सदस्य सत्यम, प्रज्ञा कुमारी, साधना परासर,दयाशील, वैष्णवी, दीपांशु, स्थानीय ग्रामीम ललन प्रसाद, शम्भू शाह, अरुण शाह, शिक्षक धीरेंद्र कुमार, सुनैना देवी, कुमारी गीता सिन्हा आदि मौजूद थे।