वजीरगंज के पतेड़ में हुआ शिक्षा महोत्सव समारोह का आयोजन

अभय प्रताप वजीरगंज (गया) ; प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पतेड़ मंगरावां में रविवार को एक भव्य शिक्षा महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । यह एक ऐसा क्षेत्र जहां हाल के कुछ दशक पहले रात तो क्या दिन के उजाले में भी गोलियों की तड़तड़ाहतों से हमेशा सभी के कलेजे थर्राते रहते थे ,वहां आज का दृश्य ही कुछ अलग था । पूरे दिन शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए पूरे जिले भर के महान कवि रचनाकार एवं साहित्यकारों के स्वर से क्षेत्र के ग्रामीण अभिभूत होते रहे । समारोह का आयोजन क्षेत्र के शिक्षाविद एवं युवा समाजसेवी महेश कुमार सुमन द्वारा किया गया था जिसमें मगही कवि अरुण हरलीवाल , सुमंत , शैलेश ज्ञानी ,सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र , खालिद हुसैन परदेसी , पल्लवी जोशी, कुमारी हर्षिता , सहित अन्य ने तो अपनी सुमधुर कविताओं की झड़ी से ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर समाज में व्याप्त भेदभाव , आपसी विद्वेष ,शराब दहेज ,आदि को मिटाने का संदेश दिया । लेकिन इन सबसे बढ़कर भोजपुरी लोक गायिका गायत्री यादव ने तो जब मंच से शिक्षा के प्रति प्रेरणा गीत की प्रस्तुति शुरू की तो लगातार कई घंटे तक एक अलग सामा ही बांध दी।

गायत्री ने एक गीत में कहा “पढ़ी लिखी सीखे वह जग में महान बा , पढ़-लिख बबुआ कलमिए में जान बा” कलम में जान की प्रस्तुति से हजारों श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । सभी ने एक स्वर से इनके इस गीत पर कहिए कि कलम की शक्ति को पूरी तरह से समझने में कामयाब दिखे । गायत्री ने अगली प्रस्तुति वैसे लोगों के लिए भी देकर बच्चों को पढ़ाने के प्रति प्रेरित किया जो आमतौर पर गरीबी का बहाना बनाकर उन्हें शिक्षा से वंचित रखे रहते हैं , उनके लिए उन्होंने अगली पंक्ति में सुनाया “नून रोटी खाकर भले जिंदगी बिताव , अपने न पढ़ल त बच्चे को पढ़ाव ” इस तरह के तमाम अन्य दर्जनों गीतों की समा से पूरे क्षेत्र में जो शिक्षा की अलख जगाई गई , उसे लोगों ने खूब सराहा और अपने जीवन में उतारकर लड़ाई छोड़ पढ़ाई के प्रति समर्पित होने का संकल्प भी लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश कुमार सुमन एवं मंच संचालन क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्घोषक रोशन ने किया। समारोह में जिला पार्षद डॉ पिंकी कुमारी, श्वेता यादव ,छोटू दास ,मुखिया राजीव रंजन, थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव, नागेंद्र यादव , महेंद्र यादव ,रामाश्रय सिंह , दिनेश यादव ,कमला प्रसाद ,पंकज कुमार संजय सहित अन्य ने आतिथ्य ग्रहण कर आयोजक एवं कलाकारों की हौसला बढ़ई तथा पतेड़ क्षेत्र को नक्सली गतिविधियों से बाहर निकालकर शिक्षा की ओर बदलाव लाने में सहयोग का आश्वासन दिया ।