रिपोर्ट:- अजित कुमार , बेलागांज

बेलागंज: सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने चाकन्द थाना क्षेत्र के देसिन विगहा एनएच-83किनारे चाहरदीवारी में अर्ध निर्मित मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब और सैकड़ों पैकेट गांजा जब्त किया है।साथ ही मादक पदार्थों धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए चाकन्द थाने में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता मेंअपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसएसपी द्धारा सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी,सिटी डीएसपी,चाकन्द एसएचओ मृत्युंजय कुमार,चन्दौती एसएचओ मोहन प्रसाद सिंह,टेक्नीकल सेल सहित सशस्त्र बलों ने देसिन विगहा के पास गया-पटना एनएच-83किनारे अवस्थित चाहरदीवारी में अर्ध निर्मित घर से-2600लीटर डुप्लीकेट इंपीरियल ब्लू और राॅयल स्टेग के साथ हीं एक सौ बीस पैकेटों में 150किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

मौके पर कोतवाली थाना के पंचायती अखाड़ा के भोला मिंया उर्फ मो०शहनबाज और विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्रहम स्थान निवासी मो०असलम को गिरफ्तार किया है।साथ ही मादक पदार्थों के धंधे में उपयोग लायें जाने वाले एक पिकअप को जब्त किया गया है।