
कोंच: प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को श्री कृष्ण के जन्म का जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम व भक्ति भाव से मनाया गया। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटी रही। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं, भारती विद्यापीठ स्कूल में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया जिसमें राधा कृष्णा का झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का अध्यक्षता गुड्डू कुमार और संचालन स्कूल का म्यूजिक शिक्षक टुनटुन सर ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल का प्रधानाध्यापक धीरज कुमार, पिंटू कुमार, विशेश्वर सर, मनोरंजन सर, सचिन कुमार, नागेंद्र कुमार, ममता मैम, प्रियंका कुमारी, अरनिका कुमारी आदि शामिल रहे। वहीं, कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। वही जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न घरों में लोगों ने अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाया।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता




