
कोंच: थाने की पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को डबुर गाँव से गिरफ्तार कर सोमवार को कोविड टेस्ट कराकर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 223/13 में प्रमोद चौधरी एवं सुबोध चौधरी दोनों के पिता महावीर चौधरी और रामप्रवेश चौधरी पिता योगी चौधरी सभी कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम डबुर निवासी को एसआई चाहत कुमार पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता