रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच संवाददाता

कोच थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात एक मोटरसाइकिल सवार से पीछा कर दो देसी हथियार बरामद किया हालांकि बाइक सवार मोटरसाइकिल और हथियार छोड़कर भागने में कामयाब हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह ही रात्रि पुलिस गश्ती पर थी , तभी गया- गोह मुख्य मार्ग के अहियापुर मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को देखकर स्पीड तेज कर भागने लगे। पुलिस शराब तस्कर समझकर उसका पीछा करने लगी बाइक सवार भागते भागते माना विगहा की तरफ से कोंच बाजार में घुस गया लेकिन पुलिस को नजदीक आता देख बाइक छोड़कर वह गलियों में घुस गया पुलिस बाइक के पास रहे थैले की तलाश किया , जिसमें पुलिस को एक देसी कट्टा और एक देसी कार्बाइन बरामद किया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि रात्रि गश्ती दल पुलिस को संदिग्ध अवस्था में एक मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया जिसके बाद कोंच बाजार माना बिगहा के समीप बाइक सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए पुलिस गाड़ी और दोनों हथियारों को थाना लाई है गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है।
GIPHY App Key not set. Please check settings