
रिपोर्ट – महताब अंसारी
कोंच: थाने की पुलिस ने एक शराबी को सियाडीह जानेवाली लिंक रोड से गिरफ्तार किया और कोविड 19 टेस्ट कराकर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 358/22 में रामजन्म कुमार पिता स्वर्गीय सुरेंद्र यादव ग्राम मनोहरपुर थाना कोंच द्वारा शराब पीकर शोरगुल मचाया जा रहा था जिसे पुलिस गस्ती के दौरान एस आई चाहत कुमार पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।