
कोंच। कोंच थाना की पुलिस ने विभिन्न मामलों में एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए कोंच पुलिस ने बताया कि कनौसी पंचायत के विजयपुर में स्थित कब्रिस्तान मामले में कोरियोना गाँव से नंदू चौहान, धर्मेंद्र यादव एवं धनंजय यादव को कांड संख्या 415/22 में एसआई दीनानाथ यादव ने दल बल के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, फरार चल रहे विजयपुर निवासी तपेश्वर नोनिया को थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने दल बल के साथ गिरफ्तार किया एवं ग्राम चैनपुर टोला सोमर बीघा से गंगिया देवी को कुर्की वारंटी मामले में एसआई दीनानाथ यादव ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया और सभी को कोविड 19 टेस्ट के कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी