महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड के गरारी पंचायत के ओहाबचक एवं बेलदार बीघा गांव का बिजली बिल अधिक होने के कारण मंगलवार को पूरे गाँव की बिजली को जंफर हटाकर काट दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनीय अभियंता सुमन पटेल के द्वारा लगातार ग्रामीणों से गुजारिश करने के बावजूद भी गांव वाले बिजली बिल जमा नहीं कर पाए। इसके बाद कनीय अभियंता सुमन पटेल के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा 11000 वोल्ट का जंफर हटाकर विद्युत आपूर्ति को बाधित कर दिया गया। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुमन पटेल का कहना है कि इन दो गांव में बिजली बिल लाखों रुपए बकाया हो गया था। बावजूद लगातार गुजारिश करने के बाद भी ग्रामीण बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। इसके कारण मजबूर होकर बिजली विभाग के द्वारा इन 2 गांव का बिजली सप्लाई बाधित किया गया है। जैसे ही ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल जमा कर दिया जाएगा। पुनः सभी गांवों की बिजली सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। मौके पर रंजीत कुमार, समरेश कुमार, बिट्टू कुमार, करण कुमार बिजली कर्मी शामिल थे।