



पंचायत चुनाव में शुक्रवार को गया जिला में मतगणना के दौरान मिले परिणाम के अनुसार जिला परिषद संख्या 29 इमामगंज से पार्वती देवी 13804 वोट लाकर विजय हुईं। जबकि इनके प्रतिद्वंदी प्रमिला कुमारी को 12415 मत मिले वही इमामगंज जिला परिषद संख्या 30 से अंजू कुमारी विजय घोषित हुई। जिन्हें 8986 वोट मिले। जबकि इनके प्रतिद्वंदी पवित्री देवी को 7814 मत मिले। निर्वाचन संख्या 31 डुमरिया से अर्चना कुमारी विजयी घोषित हुई। जिन्हें 5062 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी अरुण सिंह को 2874 मत मिले। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 डुमरिया से रविंद्र राम को 4166 मत मिले जो विजयी घोषित किए गए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी पासवान को 3654 मत मिले।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल