दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
डुमरिया प्रखण्ड के नंदई पंचायत के बिजुआ ग्राम में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। बीटीएम सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि परंपरागत खेती से हटकर मशरूम की खेती कर स्वावलंबी बनेंगे किसान। कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण प्रबंध आत्मा गया के तत्वावधान में किसानों को मशरूम उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई।25 प्रगतिशील किसान और एक किसान रिंकु कुमारी को प्रशिक्षक (मशरूम उत्पादक) उपेंद्र प्रसाद और विनोद प्रसाद के द्वारा जानकारी दी जाएगी। ये पाठशाला कुल 6 सत्र में चलेगा।