
टिकारी संवाददाता: भारोत्तोलन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जितने वाली हेमा कुमारी को उसके गांव केसपा में सोमवार को ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सम्मान समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार, विद्यालय के निदेशक हिमांशु शेखर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार, हेमा कुमारी, अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार और सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद निदेशक हिमांशु शेखर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपने भाषण में डीएसपी ने कहा कि हेमा की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। क्षेत्रीय विधायक डॉ कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा स्थापित नियमों के अनुसार हेमा को सभी सुविधाएं दिलाने के लिए मैं मुख्यमंत्री से बात करूंग। इस अवसर मुखिया रामजी शर्मा, सुमन कुमार, विमलकांत शर्मा, बिक्की कुमार, कुंदन कुमार, अंजनी कुमार, रमाकांत शर्मा, डा सुबोध शर्मा, प्रमोद कुमार आदि बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।