सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की याद में मनाया गया World day of remembrance for road traffic victims दिवस
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के गाँधी मैदान स्थित मंडप में रविवार को युवा प्रयास संगठन एवं शहर का यातायात विभाग एवं शहर के आम लोगों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की याद में World day of remembrance for road traffic victims दिवस मनाया गया। इस मौके पर दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों एवं घायलों की याद में स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परवेज आलम ने की।
विश्व स्मरण दिवस के मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने अपने करीबी एवं जानने वाले लोगों की सड़क दुर्घटना में मरने एवं घायल होने के बारे में जानकारी एवं व्यक्तिगत तौर पर हुई घटना का भी जिक्र किया। इस अवसर पर युवा प्रयास के सचिव मो. शमीमुल हक संस्था के सदस्य मो. पररवेज आलम, सामाजिक कार्यकर्त्ता लालजी प्रसाद, मानव, जयप्रकाश अग्रवाल, मो. आफताब अहमद , प्रिंस एवं यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने भी अपने एवं अपने आसपास के अनुभव का जिक्र किया। इस मौके पर हेमराज कुशवाहा, परवेज अंसारी के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग व आम जनता कि उपस्थिती रही ।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण चर्चा के तौर पर यह बात कि गयी कि गर्मी में विशेषकर मई के महीने में गर्मी अधिक होने के कारण लोगों का मानसिक तनाव अधिक बाढ़ जाता है, जिस कारण वाहन चलाते समय दुर्घटना होने की अत्यधिक संभावना बनी रहती है। इसलिए यथासंभव गर्मियों में public transport का उपयोग करने का सुझाव दिया गया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए यातायात निरीक्षक ने कहा कि पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन द्वारा एक अत्यंत महँगी बाइक अपने नाबालिग बच्चे को खरीदकर दिया गया था। उनका पुत्र उसी बाइक accident से अगले दिन ही चल बसा था। इस अत्यंत ही दर्दनाक घटना से यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने सबको सीख लेने कि बात कही। बताया कि कम उम्र में बच्चों को वाहन से दूर रखें। .
इसके साथ ही सभी लोगों में ये चर्चा का विषय बना रहा कि हेलमेट का उपयोग करने से कई बार accident होने पर भी कई लोगों की जान बची है। इसके कई उदाहरण लोगों ने दिए। कई ने अपना भी अनुभव बताए।
अंत में न केवल गया बल्कि देश और दुनिया के सड़कों पर दुर्घटनाओं से हुई मौत पर 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ साथ उनके जल्द से जल्द ठीक होने हेतु कामना की। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित कई प्रस्ताव भी आए। जिसे अमल में लाने को लेकर अलग से बैठक की जायेगी।