केन्द्रीय विद्यालय संख्या -1, गया के 10 वीं का रिजल्ट से हर्ष, सभी 127 परीक्षार्थी पास

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -1, गया का सत्र 2020-21 का सीबीएसई परीक्षा का 10 वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम अत्यंत ही हर्ष प्रदान करने वाला रहा। मंगलवार को कक्षा दसवीं की सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ कशिश केशरी एवं अर्पिता सिन्हा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर सुशोभित हुए। द्वितीय स्थान पर लवली भारती ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं अध्या कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के जनसूचना अधिकारी राकेश निशांत ने कहा यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय रहा कि कक्षा दसवीं के सभी 127 छात्र – छात्राओं ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। प्रभारी प्राचार्या डॉ. आमिना खातून ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों एवं समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकानाएं दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी प्रफुल्लित मन से समस्त बच्चों को शुभकामनाएं दी।