
NEWS DESK : पिछले कुछ दिनों से बिहार राजनीति में भारतीय जनता पार्टी और महागठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का केंद्र बने कार्तिकेय सिंह,जिन्हे पहले बिहार के कानून मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद हुआ और फिर विवाद के बाद जिनका विभाग छीन गया। कानून मंत्रालय से गन्ना उद्योग मंत्री बनाए जाने के कुछ ही देर बाद बिहार की नीतीश कैबिनेट के मंत्री कार्तिकेय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसे लेकर उन्होंने बीजेपी जहां आरोप लगाया वहीं इस्तीफा देने के पीछे राज का खुलासा करते हुए कहा कि “बिहार में राजद की छवि खराब हो रही थी इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।”कार्तिकेय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि भूमिहार समुदाय के एक मंत्री को भाजपा बर्दाश्त नहीं कर सकी। वे मेरी छवि खराब करना चाहते हैं, मैं 28 साल से सरकारी शिक्षक हूं और मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। न्याय मिलने की उम्मीद है, मैंने इस्तीफा दिया क्योंकि यह सब हमारी सरकार की छवि खराब कर रहा था।