
दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया संवाददाता
डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव में नवनिर्माण देवी मंदिर भवन में मां देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। बिकुआ कला गांव के दर्जनों महिला, पुरुष ,बच्चे व श्रद्धालुओं ने दो नदियों के संगम स्थल कालीदह से जल भरकर देवी मंदिर यज्ञशाला में प्रवेश की है। पूजा अर्चना करा रहे आचार्य परमानंद मिश्रा ने बताया कि गुप्त नवरात्रि चल रहा है। देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नौ दिवसीय दुर्गा पाठ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ 8 फरवरी से 10 फरवरी तक नवनिर्माण मा देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। 10 फरवरी को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कलश यात्रा में मुख्य यजमान दीपक प्रजापति व पत्नी ने पूजा की।मौके पर आदर्श कुमार पंडित,अश्विनी कुमार पंडित, कुमारी अनुष्का, अवकाश कुमार पंडित,विजय प्यारे,ज्योति कुमारी हरिशंकर प्रसाद,रौशन कुमार,गोलू कुमार,संजीव कुमार व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।