

उर्दू अखबार कौमी तंजीम के मगध प्रमंडल के ब्यूरो चीफ फैज़ान अजीजी के बड़े पुत्र अब्दुल अजीज का निधन बीती रात मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में हो गया। वे भारतीय सेना के 16 राजरिफ रेजीमेंट में कैप्टन के रुप में पदस्थापित थे। पिछले कुछ दिनों से वे कोलोरेक्टल कैंसर से पीड़ित थे। जानकारी हो कि उन्होंने वर्ष 2017 में एनडीए की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वर्ष 2018 में आईएमए से पास होकर उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रुप में कमीशन प्राप्त किया था। शनिवार को गया के करीमगंज स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल की रस्म अदा की गई। उनके निधन पर गया जिला के पत्रकार बंधुओं ने शोक व्यक्त किया है।
न्यूज डेस्क लाइव मगध