पुलिस मौका-ए-वारदात का मुआयना कर जांच में जुटी
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के विसुनगंज में बीती रात एक स्वर्णाभूषण की दुकान से करीब पांच लाख रुपए के स्वर्णाभूषण की चोरी का मामले सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात का मुआयना कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित स्वर्णाभूषण व्यवसायी सत्येंद्र प्रसाद के अनुसार उनकी सत्यम, शिवम सुंदरम नामक आभूषण की दुकान में चोरी की घटना देर रात हुई है। जिसकी जानकारी मंगलवार की सुबह मिली तो पुलिस घटनास्थल पर आई और घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब पांच लाख रुपये के सोने चांदी के सामान चुराकर अपराधी ले गए हैं। बताया कि उनकी दुकान के शटर को तोड़ दिया गया है। अंदर रखे आलमारी में रहे सोने चांदी के जेवरात आदि लेकर अपराधी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान विसुनगंज बाजार में है। जहां ये घटना हुई है। इस घटना पर बुलियन एसोसिएशन के लोगों ने चिंता व्यक्त की है।