29.6 C
Gaya

पंचायत राज सरकार भवन चबुरा में लगाया गया जनता दरबार, एक मामला का हुआ निपटारा

Published:

कोंच। पंचायत राज सरकार भवन चबुरा के ग्राम कचहरी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें एक मामला सामने आया और उसे निपटारा किया गया।
जानकारी देते हुए चबुरा पंचायत के सरपंच चंचल यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में एक मामला ग्राम घोंघिमठ से आया। जिसमें नंदू यादव, रामजी यादव एवं ईश्वरी यादव तीनों भाई हैं और इनके आपसी बंटबारे को लेकर विवाद चला आ रहा था जिसे निष्पादित कर दिया गया।मौके पर सरपंच चंचल यादव के अलावे न्याय सचिव रंजीत कुमार, उपसरपंच, पंच रामबाबू प्रसाद, विमला देवी आदि शामिल थे।

रिपोर्ट महताब अंसारी

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img