IWC-GAYA बिरहोर जाति के लोगों के साथ समय साझा किया
संवाददाता प्रकाश कुमार
गया.जिले के फतेहपुर प्रखंड के समीप गुरपा बस्ती में विलुप्त हो रहे बिरहोर जाति के लोग,जो काफ़ी बदहाली की स्तिथि में जीवन व्यतित कर रहे हैं जहां ग़रीबी और खाने पीने का अभाव है । कोविड-19 ने इनके जीविकोपार्जन के साधनों को भी बंद कर दिया है । इसी को. ध्यान में रखते हुए आईडब्ल्यूसी-गया की ओर से 200 किलो चावल और ठंड को ध्यान में रखते हुए 50 कंबल का वितरण किया गया। त्योहार का मौसम है तो बच्चों के बीच 50 पैकेट ( 25 किलो )मिठाई का वितरण भी किया गया।
अध्यक्षा शुभ्रा ने आगे भी उन्हें मदद देने का मन बनाया है। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष शुभ्रा गुप्ता, पी पी मीनाक्षी भवानी , सचिव विमी लोहानी, रेणु सिंह ,आशा कन्धवे मौजूद थे।