
बिहार सरकार शराबबंदी पर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है ताकि शराब एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसा जाय एवं उनपर कार्यवाई की जाए ,वहीं सरकार के साथ साथ बिहार के सभी थाना अध्यक्ष एवं प्रसाशन शराब पर काबू पाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान शराब के लिए संचालित अवैध भट्टियों को नष्ट किया जा रहा है । वही आज गया जिला के बाराचट्टी पुलिस के द्वारा ग्राम नदरपुर में कृपाल चौधरी एवं ग्राम महुअरी में शिवनंदन चौधरी के घर से क्रमशः 5 लीटर एवं 10 लीटर शराब बरामद किया गया साथ ही 300 लीटर महुआ के घोल को नष्ट किया गया है।
उपरोक्त छापेमारी के संबंध में बाराचट्टी थाना अध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जायेगे और लगातार सूचना आने पर कार्यवाई की जा रही है आज नदरपुर में शराब एवं महुआ के घोल को जब्त किया गया है हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहे अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट –