ऑटो चालक वाहन को पलटकर हुआ फरार

गुरारू थाना क्षेत्र के बरमा गांव में गुरुवार को तेज़ रफ़्तार से आ रहे ऑटो चालक ने वाहन से छः वर्षीय अबोध बालक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल के पास ही हो गई। मृत बालक की पहचान रितिक कुमार के रूप में हुई है।जानकारी प्राप्त होते ही ग्रामीण रितिक को स्थानीय पीएचसी में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बरमा गांव निवासी ओमप्रकाश चंद्रवंशी का भगीना बताया गया है। जो यहीं अपनी नानी घर में हीं रहता था। मृत बालक की मां मायके में ही रहकर मजदूरी कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का पैतृक गांव औरंगाबाद जिला के फेसर थाना अंतर्गत ग्राम महदीपुर है। मृतक के पिता का नाम अंबुज चंद्रवंशी है। बीडीओ गुरारू राजदेव कुमार रजक ने तत्काल शोकाकुल परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रूपए एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹ 3000 दिया है। इस घटना के बाद गांववाले मर्माहत हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर ऑटो को पलटकर फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो जप्त कर लिया है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल