7 अप्रैल को राजधानी पटना में होगा प्रदर्शन

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार आज 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया। कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम से कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एकजुट होकर निकले जो शहीद भगत सिंह चौक, गया समाहरणालय, टावर चौक, रिवर साइड पेट्रोल पंप के पर खाली रसोई गैस सिलेंडर, बिना पेट्रोल के मोटरसाइकिल, डीजल_ पेट्रोल डब्बा लेकर घंटी एवम् बर्तन बजा कर आमजन के बीच आगाज करते हुए हल्ला बोला।

इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी विजय कुमार मिठू, गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, मो. टीका खान, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,सुमंत कुमार, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, महासचिव विद्या शर्मा, मो नवाब, मो अजहरुद्दीन, मो खालिद अमीन, धर्मेंद्र कुमार निराला, संतोष कुशवाहा, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, श्रीकांत शर्मा, बबलू शर्मा, राम प्रसाद गुप्ता, मदीना खातून, सकलदेव चंद्रवंशी, सुनील कुमार राम, बबलू राम, लवली सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अजय सिंह, आदि ने कहा की डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, सरसो तेल, गाड़ी भाड़ा सभी चीजों में बढ़ोतरी से आम जन त्राहि, त्राहि है, तो दूसरी ओर गूंगी बहरी सरकार कान में तेल दे कर सो रही है। नेताओं ने कहा की महंगाई के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन के तहत दिनांक 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक प्रखंड पर धरना , प्रदर्शन, 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन एवम् 7 अप्रैल को राज्य मुख्यालय पटना में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने का आग्रह किया गया है। आज के कार्यक्रम में नेताओं ने रोको महंगाई बांधों दाम नही तो होगा चक्का जाम, कांग्रेस पार्टी ने ठाना है, महंगाई मुक्त भारत बनाना है, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, डीजल पेट्रोल को जी एस टी में शामिल करना होगा आदि नारों को बुलंद किया।