अधिवक्ताओं ने इनके मनोनयन पर दी बधाई
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया के दो वरीय महिला अधिवक्ता को सरकार ने मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के लिए गठित विशेष अदालत का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। सरकार के विधि विभाग के अवर सचिव बलराम मंडल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के तहत गया के दो वरीय महिला अधिवक्ता इंदु सहाय और कुमारी ललिता (ललिता सिंह) को गया व्यवहार न्यायालय में मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम को लेकर गठित विशेष अदालत का विशेष लोक अभियोजक मनोनीत किया गया है। जो इस अधिनियम के तहत वादों का संचालन करेंगे। इनके मनोनयन पर गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु, अधिवक्ता विजय कुमार, अधिवक्ता विकास रंजन दफतुआर, वीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद , कैलाश राय, संतोष कुमार मंडल, अभय कुमार, देवब्रत मंडल आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी है। वैसे देखा जाए तो नवमनोनित विशेष लोक अभियोजक ललिता सिंह और इंदू सहाय का भाजपा से गहरा संबंध रहा है। ललिता सिंह भाजपा के टिकट पर गया जिले के कोंच विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। इंदू सहाय भाजपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं।