
गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट स्पर्धा (इंद्रमणि टूर्नामेंट) का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट के आयोजक समाज विस्तार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार उर्फ लाल बाबू ने बताया कि इस स्पर्धा में कुल छ: राज्यो के टीम ने भाग लिया था। बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात। इन सभी चार टीमें इस श्रृंखला से बाहर हो गई, गुजरात और कर्नाटक दोनों टीमें फाइनल में आकर मैच खेला गया है।

जिसमें गुजरात ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक की टीम रही है। अंपायर रमेश कुमार एवं वैभव कुमार दोनों ने अपने अनुभव इस मैच को संचालन किया गया है। आज फाइनल मैच का कप वितरण समारोह किया गया हु। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० शशिशेखर सिंह ,विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वनाथ यादव, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार उर्फ छोटे, कवींद्र कुमार, सुजीत कुमार, राजेन्द्र मांझी, शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, सागर सिंह, गुड्डू सिंह, संजीव सागर, मुनमुन सिन्हा सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्ट- धीरज गुप्ता