
रविवार को सालेपुर गांव में पुलिस ने एससी /एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती करने गई थी। जहां पुलिस दबिश को देखते हुए चार आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद बेलागंज थाने की पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। कुर्की जब्ती में सर्किल इंस्पेक्टर मितेश कुमार सिंह,मेन थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार, पाई विगहा ओपी प्रभारी अजय कुमार, एएसआई राम रूप यादव समेत भारी संख्या में दंगा नियंत्रण के पुलिस बल के जवान मौजूद थे। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 182/22 के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती पुलिस करने गई थी जहां सालेपुर गांव में ही चार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। जहां सोमवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज