महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष ईसीआरकेयू का विशाल विक्षोभ प्रदर्शन
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के अलावा पांचो मंडल एवं 4 राज्यों के रेलकर्मियों का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल बिछोभ प्रदर्शन किया। इससे पहले ईसीआर जोन के डीडीयू, दानापुर, धनबाद, समस्तीपुर तथा सोनपुर मंडल के रेल कर्मचारियों का जत्था हाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एकत्रित हुए और पंक्ति बंद होकर पूरे अनुशासित तरीके से ईसीआरकेयू के महामंत्री और अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस निकालते हुए महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर के परिसर में पहुंचे जहां एक आम सभा की गई। जुलूस में शामिल रेल कर्मियों ने “एनपीएस वापस लो, और ओपीएस बहाल करो” रेलवे का निजीकरण बंद करो ,खाली पदों पर अविलंब कर्मचारियों को बहाल करो, एलडीसी ओपन टू ऑल करो आदि मांगों के समर्थन में नारे लगाए। जुलूस में महिला एवं युवा रेल कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। सभा की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडे ने किया तथा संचालन अपर महामंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन ने किया। मंच पर विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा को ईसीआरकेयू हाजीपुर के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र तथा अध्यक्ष डीके पांडे ने बुके प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
हाजीपुर जोन पूरे भारतीय रेल में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने मे हमेशा आगे रहा है
हजारों की संख्या में उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि हाजीपुर जोन पूरे भारतीय रेल में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने मे हमेशा आगे रहा है लेकिन यहां के रेल कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराने में जोनल प्रशासन विफल रहा है। सभी विभागों में कुल पदों के आधे पद खाली हैं, पुरानी पेंशन बहाली के अलावा हमारे कई मांगों पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है, हमारे सामने संघर्ष और आंदोलन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है ,आज जरूरत है कि हम सभी एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष जारी रखें।
पुरानी पेंशन की मांग की लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है
एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहां की उपस्थित भीड़ में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी यह बताती है कि पुरानी पेंशन की मांग की लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है विभिन्न विभागों के केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य सरकार के कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की एक संगठित राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया है जिस के नेतृत्व में आने वाले दिनों में पेंशन की बहाली के लिए राष्ट्रीय आंदोलन किया जा रहा है, आने वाले समय में संसद के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले संसदीय चुनाव में रेल कर्मियों का वोट उसी राजनीतिक दल को मिलेगा जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली की गारंटी देगा। ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड मिथिलेश कुमार ने उपस्थित रेल कर्मियों से कहा कि हमारे सम्मानित नेता एआईआरएफ के महामंत्री एवं संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेता शिव गोपाल मिश्रा ने जो अलख जगाई है हम सभी रेल कर्मचारियों के बीच कि आने वाले वर्ष में पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे उसे हम सबों को अपना सर्वस्व देकर हासिल करना है आए दिन कर्मचारियों की सुविधाएं मे कटौती की जा रही है, उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है जिसकी लड़ाई ईसीआरकेयू हमेशा लड़ते रहते हैं और काफी हद तक सफल भी होती है ,कुछ कमियां रह गई है जिसे भी हासिल करनी है। आप सभी युवा कर्मचारी, महिला कर्मचारी इसी तरह ईसीआरके यू के कार्यक्रम में आगे आकर भाग ले और कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर गया शाखा से अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद सचिव मुकेश सिंह ,अजीत कुमार श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, संजय कुमार, विनोद कुमार, कुणाल रंजन, अजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमरदीप कुमार, मुन्नी कुमारी, गंगिया देवी, बिंदा देवी, राजन कुमार सिन्हा, पीयूष शर्मा, सुनील कुमार ,संजय कुमार यादव ,दीपक मिस्त्री के अलावा बहुत सारे रेल कर्मी उपस्थित थे। यह जानकारी ईसीआरकेयू शाखा गया के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने दी।