

द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव में एनआर रसीद कटाने के तीसरे दिन सोमवार को भी काउंटरों पर काफी भीड़ देखी गई। अफरातफरी के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 711 लोगों ने एनआर रसीद कटवाया। इनमे अनुमण्डल कार्यालय में जिला परिषद पद के लिए कुल 26 अभ्यर्थियों ने एनआर रसीद कटवाया। वंही प्रखंड कार्यालय परिसर में चार काउंटरों पर कुल 685 लोगों ने एनआर रसीद कटवाया। इनमे मुखिया सरपंच के 83, पंचायत समिति सदस्य पद के 52 और वार्ड सदस्य तथा वार्ड पंच के 550 लोगों ने नामांकन हेतु एनआर रसीद कटवाया। इसी प्रकार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 गुरारू उत्तरी से 4, क्षेत्र संख्या 22 गुरारू दक्षिणी से 10, टिकारी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 3 से 3, क्षेत्र संख्या 4 से 2 और क्षेत्र संख्या 5 से 7 अभ्यर्थियों ने एनआर रसीद कटवाया। प्रखंड में वार्ड सदस्य और वार्ड पंच पद के लिए एनआर रसीद कटवाने के लिए दावेदारों की सुबह से ही भीड़ लग जाती है जो शाम तक लगी रहती है। मुखिया और सरपंच पद से ज्यादा वार्ड सदस्य पद के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी