अजित कुमार, बेलागंज

बेलागंज में शारदीय नवरात्र को लेकर प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में शुक्रवार को सीओ अजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से नवरात्र पर मंदिर परिसर में रंग-रोगन,साफ सफाई को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया। खासकर नवरात्र पर बेलागंज काली मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने, दस दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर मंदिर के आसपास विधि व्यवस्था बनाने जैसे तथ्यों पर मंत्रणा की गई। बैठक में कुछ सदस्यों और पुजारियों द्वारा मंदिर के जमीन पर कथित तौर पर अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया। बैठक में बीडीओ कुन्दन कुमार,थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह,राजीव नयन पांडेय,अमरनाथ त्रिपाठी,मिथिलेश पांडेय,हरिवंश कुमार त्रिपाठी,महेश पांडेय,आनंद कुमार,विनोद पांडेय,बिट्टू त्रिपाठी,मुकेश अग्रवाल, उमेश मुखिया जी,भूतपूर्व शिक्षक जगदीश बाबू,आदित्या नन्द,नवल पांडेय सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे