
बीते रात्रि में बाराचट्टी एवं धनगाई थाना के संयुक्त कार्यवाई में 2014 से फरार चल रहे हत्यकाण्ड के दो ब्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में दोनो ब्यक्ति ग्राम पचम्बा थाना बाराचट्टी जिला गया के रहने वाले है अभियुक्त में लाटो यादव एवं बिमल यादव पिता का नाम धनु यादव है ।
बाराचट्टी थाना प्रभारी रामलखन पंडित ने बताया कि दोनों ब्यक्ति पर हत्यकाण्ड का मामला दर्ज जो कि 2014 से फरार चल रहा था दोनों को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है कांड संख्या 412/14 धारा 302,328, 201, 34 के तहत मामला दर्ज है ।
रिपोर्ट – राहुल कुमार ,बाराचट्टी