
फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचट्टी स्थित दमड़ी साह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में विश्वम्मर यादव फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दीपक फर्नीचर डुमरीचट्टी बनाम आजाद क्लब गोमो के बीच आज खेला जाएगा। वही इस बार डुमरी चट्टी टीम की ओर से फाइनल मुकाबला में दो विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे। दोनो फुटबाल खिलाड़ी कैमरून देश के रहने वाले है। कैमरुन मध्य और पश्चिम अफ्रीका देश में स्थित है।
फुटबाल फाइनल काफी रोचक मुकाबले से भरा होगा। विदेशी खिलाड़ी आने की खबर क्षेत्र में काफी चर्चा देखी जा रही है। दर्शकों की काफी भीड़ होगी। लोग खेल का आनंद लेंगे। सभी दर्शक की नजर कैमरून से आए खिलाड़ियों पर रहेगा। वही टूर्नामेंट आयोजक के द्वारा खेल मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
रिपोर्ट – विकास कुमार