
गया के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 में फतेहपुर के +2प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के 32छात्राओं का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में छात्राओं का चयन होने पर विद्यालय प्रभारी रामसेवक सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके सफलता की कामना की है। वही शिक्षक तेजस ज्ञानेंदु ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेल खुद प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं के लिए ये सुनहरा अवसर है जहां छात्राएं अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से परिपक्व होंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की 32छात्राओं का इस प्रतियोगिता में चयन हुआ है। प्रतियोगित में शामिल छात्राओं की सूची
अंडर -14 एथेलिटिक्स
- कृति रंजन
- खुशबू कुमारी
- स्नेहा कुमारी
अंडर 19 एथेलेटिक्स
- काजल कुमारी
- सुधा कुमारी
- प्रीति कुमारी
अंडर -17 एथेलेटिक्स
- आफरीन खातून
- लवली कुमारी
- सिमरन कुमारी
- सरिता कुमारी
- प्रियांशी
- करीना
वहीं अंडर 14 कबड्डी टीम के लिए सीमा कुमारी , आसफा खातून, राधा कुमारी ,शिवानी कुमारी , किरण कुमारी ,अर्चना कुमारी , संगम कुमारी ,स्नेहा कुमारी का चयन किया गया है।
वहीं अंडर 17 कबड्डी टीम के लिए सोहना खातून ,संजना कुमारी , मुस्कान कुमारी ,पूजा कुमारी , सौम्या कुमारी ,सोनी कुमारी ,पिंकी कुमारी , सूफी खातून , निकहत प्रवीण , मौसम कुमारी , तनिषा कुमारी ,स्वेता कुमारी का चयन किया गया है।
रिपोर्ट – दीपक कुमार ,न्यूज डेस्क लाइव मगध