वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया के जदयू के सांसद विजय कुमार मांझी ने बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास इसी वित्तीय वर्ष में आरओबी के निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाने की घोषणा की है। बुधवार को बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार मांझी ने कहा कि इसी वर्ष यहां आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यहां सांसद श्री मांझी उन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुई कही। उन्होंने कहा यदि नेशनल हाईवे होता तो तुरंत यहां पुल बन जाता, लेकिन बागेश्वरी-पॉवरगंज रोड राज्य उच्च पथ (स्टेट हाइवे) है। इसलिए यहां केंद्र(रेल)सरकार पुल नहीं बना सकती है। लेकिन, यहां(बिहार) और वहां(केंद्र) दोनों जगह हमारी(जदयू) की सरकार है। इसलिए इस वर्ष के बजट में इसे पारित कराते हुए पुल का निर्माण कार्य इसी साल शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों जगह सरकार अपनी है इसलिए कार्य में कोई परेशानी नहीं होगी। जनसभा को संबोधित करने से पहले बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आए 14 वर्षीय छात्र कृष और छात्र मुकेश पासवान के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित किया। सभा की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पासवान ने की। सभा को पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल, उदय श्रीवास्तव, राधेमोहन पासवान, डॉ. जवाहर प्रसाद, ललन प्रजापति, अधिवक्ता सुवेन्दु सिंह, हेबलु पांडेय, राहुल चंद्रवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पासवान, दिलीप कुमार मंडल, राजेश पासवान, श्याम प्यारे, श्रमिक नेता अनिल श्रीवास्तव, जदयू नेत्री पीताम्भरा लोहड़े, अनुपमा कुमारी, रौशन चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद, बेबी देवी, बाबूलाल पासवान, पंकज चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।