
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी करने वाले पर लोगों पर बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसमें मंगलवार को एक को विद्युत चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनिय विधुत अभियंता सुमन पटेल ने बताया कि अमीत सिंह पिता स्वर्गीय लाला सिंह ग्राम परसांवा थाना कोंच के खिलाफ कृषि कार्य करने को लेकर बिजली की चोरी की जा रही थी और 1,16,050 रूपए का फाईन करते हुए स्थानीय थाना में विभागीय कार्रवाई हेतु एक आवेदन दिया। वही कोंच थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।