वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शुक्रवार की अल सुबह अवैध बालू खनन माफिया के विरुद्ध सदर एसडीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जिसमें नौ वाहनों को जब्त करते हुए करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) भरत सोनी एवं जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से अवैध बालू खनन ढुलाई एवं भंडारण के विरुद्ध व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान बेलागंज प्रखंड के श्रीपुर घाट के तरफ किया गया। इस अभियान में कई हाईवा, ट्रक एवं ट्रैक्टर जो अवैध बालू खनन एवं परिवहन में लगे हुए थे। जिसे जप्त किया गया। सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है। कुल 9 वाहनों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। अल सुबह अचानक व्यापक संख्या में सुरक्षाबलों को देखकर अवैध बालू खनन में लगे वाहन के चालक वाहन को छोड़कर भाग गए। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिस कारण से वाहनों को थाना लाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि सभी जप्त वाहन अवैध बालू के खनन में लगे हुए थे। साथ ही उन वाहनों द्वारा बालू की निर्धारित मात्रा से बहुत ज्यादा मात्रा में ढुलाई की जा रही थी। जिसके कारण अवैध खनन व ओवरलोडिंग का भी जुर्माना लगाया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना अध्यक्ष बेलागंज एवं थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। जो लगभग 20 लाख रुपए है। छापेमारी अभियान के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष को क्षेत्रों में जहां बालू की अधिक मात्रा में अवैध रूप से खनन व भंडारण किया जाता है, उन पर सतत निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही थाना एवं अंचलाधिकारी के स्तर से लगातार उन जगहों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। ताकि अवैध रूप से खनन को रोका जा सके। सरकार को अवैध खनन से हो रहे राजस्व के क्षति पर लगाम लगाया जा सके।
GIPHY App Key not set. Please check settings