Report:- Samar Rathor

पंचायत चुनाव के सांतवे चरण के तहत आज गया जिले के टनकुपा प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गई है।
सभी पंचायतों में प्रशासन मुस्तैदी से खड़ी होकर वोटिंग करवा रही है। प्रखंड के 10 पंचायत में 82530 मतदाता है। जिसमे जिला परिषद 38 ,39 ,मुखिया 10 ,सरपंच 10 , पंचायत समिति 14 ,वार्ड सदस्य 141 ,पंच सदस्य के लिए 141 कुल 318 प्रत्याशी के लिए सभी 151 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गई है। वहीं बहसापीपरा पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

टनकुपा प्रखंड के ढीबर पंचायत के जैकी सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गई है। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।