
रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर संवाददाता
फतेहपुर थाना क्षेत्र के नीमी गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की शाम जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही परिवार से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। घायलों का नाम दिलीप राजवंशी, सुग्रीव कुमार, मोपीया देवी और सोनी कुमारी है। घायलों में सुग्रीव कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घायल दिलीप राजवंशी ने बताया कि कल शनिवार को फतेहपुर थाना में फतेहपुर अंचलाधिकारी के द्वारा फैसला मेरे पक्ष में सुनाया गया था इसके बावजूद दयानंद राजवंशी, मुकेश राजवंशी, विनोद राजवंशी अंचला अधिकारी के फैसले को नहीं मान रहा था। रविवार की शाम लगभग 5- 7 की संख्या में लोग आकर मारपीट करने लगा। वहीं घटना की लिखित शिकायत फतेहपुर थाने में की गई है।