
नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गया की ओर से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के गया रजौली सड़क मार्ग के कमलकुरहा गांव के समीप हुई। मृतकों की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के बढ़ी बीघा गांव के संदीप कुमार, भुइया टोली पाचंबा के सोनू लाल और डेविड के रूप में की गई।

घटना की खबर मिलते ही सिरदला थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिया नवादा भेज दिया है।