
फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोदनबीघा गांव में मोटर चोरी को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का नाम कमला देवी उम्र 45 वर्ष है। कमला देवी के पति ने बताया कि हमारे खेत से कुछ दिन पहले मोटर चोरी हो गया था उस मामले में बगल के घर के बेबी देवी पति उपेंद्र यादव से इसके बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान महिला और उसके पति उग्र हो गए उसके बाद उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगे तभी बीच बचाव करने हमारी पत्नी कमला देवी आई तभी बेबी देवी ने हमारी पत्नी पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। घायल कमला देवी को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस घटना की संबंध में परिजनों द्वारा फतेहपुर थाने को सूचना दी गई है।
रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर
