अजीत कुमार , बेलागंज

बेलागंज प्रखंड के भलुआ 2 पंचायत के सरैया, सुंदरपुर ईसापुर, मुंदरपर गांव में महीनों से नल जल पेयजल योजना पूरी तरह से फेल है। कहीं पर भी नल से पानी नहीं आ रहा है। हजारों हजार की आबादी पीने के पानी के लिए परेशान हैं। वार्ड 11, 12 और 13 पूरी तरह से पानी से वंचित हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई महीने से कभी बनता है कभी खराब हो जाता है और स्थिति यह है कि हम लोग को रेगुलर पानी नहीं मिल रहा है। कभी-कभी शिकायत करते हैं तो उसपर भी कोई सुनवाई नहीं होता होता है।
भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि हजारों गरीब बगैर पानी के रह रहे हैं और रोज उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय जिला प्रशासन और प्रखंड के अधिकारी जल्द इस मसले का समाधान करें जिससे गरीबों को इस योजना का लाभ मिल सके, और पानी का संकट दूर हो।
इस मौके पर ग्रामीण अवधेश सिंह, ललन चौधरी, श्री चंद दास, बलीराम यादव, हेमंती देवी, रतनी देवी, बसंत राम, राम मिस्त्री, ललन चौधरी, गणेश मांझी, नकेशर मांझी समेत दर्जनों उपस्थित थे।