
गया।शहर के नवागढी,टिल्हा, कालीबाड़ी, माडनपूर, में विभिन्न स्थानों पर मां काली की पूजा धूमधाम के साथ आयोजित की हुई। रात को मां काली की पंडाल नवागढी मुहल्ले में आचार्य अनूप पांडे द्वारा वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा -अर्चना की गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा में शामिल होकर परिवार, देश से कोरोना से मुक्ति और सुख समृद्धि कामना के लिए पूजा अर्चना की।इस मौके पर विनोद कुमार गुप्ता,धीरज कुमार, अतुल कुमार सिन्हा,चंदन कुमार सिन्हा, निखिल कुमार वर्णवाल, रिंकी कुमार वर्णवाल, गौतम कुमार,विनीत कुमार, मनोज कुमार, शंकर कुमार, अंशु कुमार सहित अन्य शामिल थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल