देवब्रत मंडल, मुख्य संपादक


होली का जश्न मनाने के इरादे से या फिर ऊंचे दामों पर शराब बेचने की लालच में मानपुर के रहनेवाले अनमोल कुमार और ज्योति वर्मा की होली अब जेल में ही कटेगी। गया जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को डोभी में दोनों को 142 केन बियर के साथ ही केवल नहीं पकड़ा। बल्कि जिस कार से शराब लेकर मानपुर आने वाले थे। वो कार भी पकड़ी गई है। अब यह कार किसकी है, ये तो जांच में पता चल पाएगा , पर तय है कि इसकी नीलामी होगी। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि मानपुर क्षेत्र के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले अनमोल कुमार और ज्योति वर्मा को झारखंड से बियर लेकर आने के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया है। साथ मे कार को भी जब्त किया गया है। अब दोनों को जेल भेजा जाएगा। जहां गुरुवार को होलिका दहन और होली पर्व को खुशी खुशी मनाने की तैयारी दोनों घर चल रही थी, अब इस अवैध शराब कारोबार में पकड़े जाने की वजह से इनके परिवार में होली का रंग बदरंग हो गया।


GIPHY App Key not set. Please check settings