वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस में सफाई का कार्य करने वाला एक स्टाफ शनिवार को गया जंक्शन पर आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार कर्मचारी इस ट्रेन से ड्यूटी करते हुए गया उतरा था। जिसे शराब के साथ पकड़ा गया है। आगामी त्योहार के मद्देनजर गाड़ियों में होने वाले भीड़ को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी व चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12398DN(महाबोधि एक्सप्रेस) शनिवार को प्लेटफार्म संख्या 3 पर आई। जिससे उतरकर जाते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ ने हावड़ा छोर ब्रिज पर संदेहपूर्ण अवस्था में पकड़ लिया। जिनसे पूछने पर अपना नाम अमित कुमार तांती उम्र करीब 27 वर्ष , पिता अरुण ताती सा० – दुर्गास्थान , मानपुर थाना बुनियादगंज , जिला – गया ( बिहार ) बताया। उसने यह भी बताया कि वह गाड़ी संख्या 12398 DN (महाबोधि एक्सप्रेस) का अधिकृत OBHS स्टाफ है। जिसके पास के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो 2 अदद विदेशी शराब Governors Rare aged Reserve Finest Grain whisky , 3 अदद विदेशी शराब Charlie Vodka शराब बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध राजकीय रेल थाना गया में कांड संख्या 422/22 धारा 30(a) बिहार एक्साइज एक्ट 2018 के तहत दर्ज किया गया।