
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर सिटी डीएसपी ने व्यवसायियों के साथ बैठक की। मंगलवार को दीप ज्वेलर्स के मालिक गोपाल प्रसाद की डिक्की से करीब आठ लाख रुपए का गहना निकाल कर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में विफल रहे एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। सिटी डीएसपी ने बताया कि मंगलवार को अपराधियों से व्यापारी अपना आभूषण छिनने के प्रयास में पुलिस गश्ती दल के सामने गिर जाता है। वहीं गश्ती दल में रहे पुलिस अधिकारी व जवान अपराधी का पीछा नहीं करते और उन्हें पकड़ने का प्रयास नहीं करते हैं। इस मामले में सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि इस मामले को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये एसआई राजेन्द्र सिंह मूंडा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं उसके साथ रहे दो होमगार्ड जवान को ड्यूटी से हटा दिया दिया गया है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल