वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की एक टीम शनिवार को शाखा सचिव मुकेश सिंह के नेतृत्व में गया स्थित नवनिर्मित रेल आवास इंस्पेक्टर कॉलोनी का निरीक्षण किया। इन रेल कर्मचारी आवास में रहने वाले कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आए दिन यहां हो रही आपराधिक मामले को लेकर रेल आवास की सुरक्षा एवं अन्य समस्याओं को प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल अजय प्रकाश के समक्ष रखा। जिन्होंने तत्काल कुछ समस्याओं का समाधान करवाया एवं शेष समस्याओं को शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद टीआरडी विभाग में जाकर विभाग के कर्मचारियों हेतु आवास की समस्याओं का समाधान के लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत की एवं रेल आवास समिति की अगली बैठक में उक्त समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन वरीय अधिकारियों से मिला। शाखा सचिव मुकेश सिंह की टीम वरीय अनुभाग अभियंता पावर हाउस धनंजय रजक से वार्ता की। विभिन्न गैंग हट पर नए विद्युत कनेक्शन देने की मांग रखी। जिसे वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत द्वारा शीघ्र कनेक्शन देने की बात कही गई। उन्होंने बताया इसके लिए तैयारी की जा रही है। शाखा सचिव मुकेश सिंह ने बताया कि निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के नेतृत्व में उनकी टीम रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। नित्य दिन ट्रेनों में चोरी करने वाले पकड़ में आ रहे हैं। इस अवसर पर शाखा मंत्री मुकेश सिंह, सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री राजीव रंजन कुमार, युवा शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन के साथ शाखा पार्षद जी उपस्थित थे।