डेस्क, मगध लाइव

गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ मोहल्ले से एक खबर आई है कि यहां एक युवक ने फांसी लगाकर खुद की इहलीला समाप्त कर ली है। घुघरीटांड़ मोहल्ले के नजदीक एक किराये के मकान में रहने वाला 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार के अनुसार मृतक का नाम पिंटु कुमार है। जो कि गया जिले परैया थाना क्षेत्र का निवासी बालचंत चौधरी का पुत्र था। जो घुघरीटांड मोहल्ले में दिलीप कुमार सिन्हा नामक एक व्यक्ति के घर में किराये के मकान पर रह रहा था। घटना की जानकारी मंगलवार की देर रात यहां के लोगों ने पुलिस दी। मृतक का नाम पिंटु बताया गया है। जब इसके कमरे से बदबू आने लगी थी तो सूचना पर पुलिस आई। जब पुलिस घर का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि पिंटू का शव कमरे में लगे सीलिंग फैन में लटका हुआ है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद बुधवार को परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या की नजर आती है। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या रही, पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।